![](file:///C:/Users/ashi1/AppData/Local/Temp/2/moz-screenshot.png)
![](file:///C:/Users/ashi1/AppData/Local/Temp/2/moz-screenshot-1.png)
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर कल रात भर पाकिस्तानी सेना की फायरिंग के बीच पांच से छह आतंकवादियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ की खबर है। सूत्रों के मुताबिक पांच से छह भाड़े के आतंकवादियों के कल रात भारतीय सीमा में घुस आने की खबर है। पाकिस्तानी सेना ने कवर फयर देकर इन घुसपैठियों को घुसपैठ में मदद की। कल देर रात तक नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी चलती रही। अभी यह साफ नहीं है कि वे यहां से पाक अधिकृत कश्मीर चले गए या अभी भी इसी क्षेत्र में ही मौजूद हैं। कल रात कोहरे की वजह से तलाशी अभियान रोक दिया गया था लेकिन खोज अभियान आज सुबह दोबारा शुरू कर दिया गया है।
Sorce : AU
No comments:
Post a Comment